Header Ads

21 करोड़ नहीं, विराट कोहली ने IPL 2025 में कमाए 27 करोड़ 40 लाख रुपये! जानें कैसे और कहां से हुई कमाई?

Virat Kohli: विराट कोहली का 17 साल से एक ही सपना था – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल की ट्रॉफी जिताना। साल 2025 में आखिरकार उनका ये सपना सच हो गया। आईपीएल 2025 के फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। खास बात यह रही कि यह जीत रजत पाटीदार की कप्तानी में आई और कोहली का इंतजार खत्म हुआ।

कोहली ने आईपीएल 2025 से कमाए कुल 27 करोड़ 40 लाख रुपये?

विराट कोहली पिछले 18 सीजन से RCB टीम का हिस्सा हैं। इस बार RCB ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इसके अलावा उन्होंने मैच फीस से भी अच्छी कमाई की। इस सीजन में एक मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये मिलते थे।

कोहली ने इस बार कुल 15 मैच खेले 13 लीग मैच, एक क्वालिफायर और फाइनल। इन मैचों के लिए उन्हें 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये मिले। साथ ही, चैंपियन बनने पर जो प्राइज मनी मिली, उसका 30 प्रतिशत खिलाड़ियों में बांटा गया। RCB में कुल 22 खिलाड़ी थे, तो कोहली को लगभग 27 लाख रुपये मिले।

इसके अलावा कोहली ने इस सीजन में विज्ञापनों (endorsements) से लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह पूरे आईपीएल 2025 में उन्होंने करीब 27 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए।

कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन

RCB की पहली ट्रॉफी जीत में विराट कोहली की भूमिका सबसे खास रही। उन्होंने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाज़ी की। कोहली ने 15 मैचों में 54.75 की औसत से 657 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 147 रहा। इस सीजन में उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए।

फाइनल में भी उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए और अहम योगदान दिया। कोहली की इस शानदार परफॉर्मेंस ने RCB को उसका पहला आईपीएल खिताब दिलाया।

The post 21 करोड़ नहीं, विराट कोहली ने IPL 2025 में कमाए 27 करोड़ 40 लाख रुपये! जानें कैसे और कहां से हुई कमाई? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.