IND vs ENG: रिकी पोंटिंग ने बताया, क्यों शुभमन गिल के लिए आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा
Shubman Gill Ricky Ponting: रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। गिल के लिए पहला चैलेंज ही बड़ा है। शुभमन को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई करनी है। टीम से दो दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई के बाद गिल का इंग्लैंड टूर पर बड़ा टेस्ट होगा। कप्तानी के साथ-साथ शुभमन के ऊपर अपनी बल्लेबाजी से टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी भी होगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि गिल के लिए इंग्लैंड का यह दौरा कतई आसान नहीं होगा।
गिल के लिए आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा
रिकी पोंटिंग ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “शुभमन गिल व्हाइट बॉल क्रिकेट में फॉर्म कमाल की रही है। हालांकि, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी पर अभी थोड़ा और काम करना होगा। मगर जब आप नए कप्तान होते हैं, तो यह बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। यह शुभमन के लिए आसान नहीं होगा। अगर टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को ओपनर के तौर पर चुनती है, तो उन्हें नंबर तीन पर कोई अनुभवी बल्लेबाज चाहिए होगा। चाहे वो केएल राहुल हों या फिर करुण नायर। इस स्थिति में शुभमन गिल को नंबर चार पर खेलने का मौका मिलेगा। मेरे हिसाब से शुभमन काफी सुलझे हुए खिलाड़ी हैं और जिम्मेदारियां बढ़ने से उन पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।”
पोंटिंग ने आगे कहा, “मेरे हिसाब से मेंटल एप्लीकेशन ज्यादा जरूरी होता है। शुभमन की टेक्निक में कोई गड़बड़ नहीं है। हालांकि, वह कभी-कभार खुद से आगे निकल जाते हैं या फिर इनिंग के दौरान वह थोड़े आलसी हो जाते हैं। आपको हर गेंद, सिक्स के लिए और दिन के सात घंटे तक 100 प्रतिशत कमिटेड रहना होता है। यही सबसे बड़ा चैलेंज शुभमन गिल के सामने होगा।”
गिल को रास नहीं आता है इंग्लैंड
शुभमन गिल को इंग्लैंड की सरजमीं कुछ खास रास नहीं आती है। इंग्लैंड में गिल ने अब तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खेली 6 पारियों में शुभमन 14 की मामूली औसत से सिर्फ 88 रन ही बना सके हैं। गिल इंग्लैंड में शतक तो छोड़िए एक अर्धशतक तक नहीं जमा सके हैं। शुभमन का इंग्लिश धरती पर हाईएस्ट स्कोर ही सिर्फ 28 रन है। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट इस बार गिल से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
The post IND vs ENG: रिकी पोंटिंग ने बताया, क्यों शुभमन गिल के लिए आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment