न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, साउथ अफ्रीका को बना चुका है नंबर वन
New Zealand New Head Coach: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने आधिकारिक तौर पर रॉब वाल्टर को सभी फॉर्मेट में मेंस क्रिकेट टीम का नया हेड कोच घोषित किया है। लंबे समय तक कोच रहे गैरी स्टीड के जाने के बाद वाल्टर को यह जिम्मेदारी दी गई है। वह जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे, जहां उनका पहला असाइनमेंट जुलाई में जिम्बाब्वे का व्हाइट-बॉल दौरा होगा।
वाल्टर इससे पहले साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2028 आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप तक चलेगा, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा की जाएगी। उन्होंने साउथ अफ्रीका को 2024 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था। इस टूर्नामेंट में प्रोटियाज टीम लगातार आठ जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में भारत से मामूली अंतर से हार गई थी।
🗣️ “It’s an epic three-and-a-half year period that awaits the team.”
Introducing our new Head Coach – Rob Walter 🤝 pic.twitter.com/luLn7zcmI2
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 6, 2025
The post न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, साउथ अफ्रीका को बना चुका है नंबर वन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment