Header Ads

शुभमन गिल को टेस्ट में किस नंबर पर खेलना चाहिए? दिग्गज रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब

Ricky Ponting On Shubman Gill: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल को लेकर बड़ी बात कही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बातचीत में पोंटिंग ने सुझाव दिया कि गिल को टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 4 स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। पोंटिंग का मानना है कि कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी को देखते हुए उन्हें बैटिंग ऑर्डर में चौथे नंबर पर उतरना चाहिए।

उन्होंने आईसीसी से बात करते हुए गिल को लेकर कहा, ‘उनका व्हाइट बॉल का फॉर्म अविश्वसनीय रूप से अच्छा रहा है। हालांकि उन्हें अपनी टेस्ट मैच की बल्लेबाजी पर थोड़ा काम करना है। जब आप नए कप्तान होते हैं तो यह कभी भी आसान नहीं होता है। अपनी बल्लेबाजी के बारे में उस हद तक चिंता करना, जो उन्हें करनी होगी, यह उनके लिए आसान नहीं होगा।’


यह भी पढ़ें: Chinnaswamy Stampede: KSCA सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जांच के बाद और भी गिर सकते हैं विकेट

क्यों नंबर 4 है खास?

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 का स्थान बेहद अहम माना जाता है। यह वह पोजीशन है जहां टीमों के दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए पोंटिंग के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम शामिल है। टेस्ट में गिल अभी तक ओपनिंग या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते आए हैं, लेकिन हाल के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट स्पेशलिस्ट का मानना है कि उन्हें नंबर 4 पर स्थायी रूप से मौका मिलना चाहिए।

ऐसा रहा है गिल का रिकॉर्ड

गिल का नाम वनडे के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल है। उन्होंने अब तक 55 वनडे में 59.04 की औसत से 2775 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। हालांकि टेस्ट में उनके आंकड़े वनडे जैसे बेहतरीन नहीं हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकले हैं, जहां उनका हाई स्कोर 128 रनों का रहा है।

यह भी पढ़ें: Chinnaswamy Stampede: KSCA सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जांच के बाद और भी गिर सकते हैं विकेट

The post शुभमन गिल को टेस्ट में किस नंबर पर खेलना चाहिए? दिग्गज रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.