Header Ads

Chinnaswamy Stadium Stampede: अब ‘लिमिट’ में रहकर ही जश्न मना पाएंगी IPL की विजेता टीमें, BCCI बनाने जा रही नई पॉलिसी

Chinnaswamy Stadium Stampede: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। टीम के लिए यह ऐतिहासिक पल था, जहां उसने 18 साल में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। हालांकि इसके अगले ही दिन टीम की जीत में भंग पड़ गया, जहां कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके अलावा 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद अब बीसीसीआई ने कमर कस ली है और इसको लेकर एक पॉलिसी बनाने पर विचार कर रहा है।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और इसे आंखें खोलने वाली घटना बताया। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए सचिव ने बताया, ‘यह घटना हम सबके लिए एक बड़ा सबक है। हर साल कोई टीम जीतेगी और अपने शहर में जश्न मनाएगी। हमें इससे सीखना होगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। फिलहाल, बीसीसीआई का किसी भी फ्रेंचाइजी के निजी जश्न पर कोई कंट्रोल नहीं है।’

BCCI जल्द बनाएगा नियम

इस रिपोर्ट के मुताबिक, आगे से आईपीएल फ्रेंचाइजी के विक्ट्री सेलिब्रेशन या कोई भी भीड़भाड़ वाले इंवेंट की जिम्मेदारी बीसीसीआई खुद लेगी और इसको लेकर जल्द ही बोर्ड की तरफ से नए नियम बनाए जाएंगे। इससे तय हो जाएगा कि विजेता टीम कब, कहां और किस प्रकार से अपनी जीत का जश्न मना सकती है। इसमें राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन की भूमिका भी अहम होगी, ताकि आयोजन सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से हो। इस बात की भी संभावना है कि नई पॉलिसी के अंतर्गत टीमों को बीसीसीआई से पहले परमिशन लेनी होगी और अपनी योजना को पहले से बताना होगा।

पिछले साल भी उमड़ी थी भीड़

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिताब जीतने के बाद कोलकाता में हुई विजय रैली में लाखों फैंस उमड़े थे। इसी तरह 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत के बाद भी चेन्नई और अहमदाबाद में जोरदार जश्न मनाया गया था। ऐसे आयोजनों में भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था पर असर पड़ा था।

यह भी पढ़ें: ‘लोग विराट कोहली को कभी नहीं भूलेंगे’, वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने की RCB पर 100 करोड़ का मुकदमा करने की मांग

The post Chinnaswamy Stadium Stampede: अब ‘लिमिट’ में रहकर ही जश्न मना पाएंगी IPL की विजेता टीमें, BCCI बनाने जा रही नई पॉलिसी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.