घरेलू क्रिकेट में धमाके के बाद IPL 2025 में दिखाया बल्ले से दम, फिर भी क्यों हुई श्रेयस अय्यर की अनदेखी?
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया। इस टीम में आठ साल बाद करुण नायर की वापसी हुई, साथ ही साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली। हालांकि सबसे बड़ी चर्चा श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने की रही, जिनके टीम में शामिल होने की उम्मीद थी।
उनके टीम में नहीं चुने जाने पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा था, जहां उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाते हुए 17 मैचों में 604 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने 11 साल बाद फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी।
हालांकि टीम को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हार झेलनी पड़ी। उनको लेकर कई लोगों का मानना है कि शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी तकनीकी खामियों की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला है, साथ ही यह भी खबर है कि उनके हेड कोच गौतम गंभीर संग रिश्ते अच्छे नहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
The post घरेलू क्रिकेट में धमाके के बाद IPL 2025 में दिखाया बल्ले से दम, फिर भी क्यों हुई श्रेयस अय्यर की अनदेखी? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment