Header Ads

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs ENG: भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाना है। आखिरी मुकाहला 31 जुलाई से खेला जाएगा। स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। पहले टेस्ट मैच के लिए कुल 14 खिलाड़ियों को दल में शामिल किया गया है।

बेन स्टोक्स को मिली कप्तानी

बेन स्टोक्स को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। हालांकि गस एटकिंसन को पहले मैच से बाहर रखा गया है। हाल ही में खेली गई जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच की टेस्ट सीरीज में वह चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से, जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछली बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान हिस्सा लिया था। जेमी ओवरटन जून 2022 में हेडिंग्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एकमात्र कैप हासिल करने के बाद टीम से गायब थे। लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उनका चयन किया गया है।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (डरहम) – कप्तान, शोएब बशीर (समरसेट), जैकब बेथेल (वार्विकशायर), हैरी ब्रूक,(यॉर्कशायर), ब्राइडन कार्से (डरहम), सैम कुक (एसे), जैक क्रॉली (केंट), बेन डकेट,(नॉटिंघमशायर), जेमी ओवरटन (सरे), ओली पोप (सरे),जो रूट (यॉर्कशायर), जेमी स्मिथ (सरे), जोश टंग (नॉटिंघमशायर), क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)।

इंग्लैंड -बनाम भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले

2-6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – पांचवां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

The post IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.