Header Ads

RCB के चैंपियन बनते ही क्यों छलक पड़े थे किंग कोहली के आंसू? रिकी पोंटिंग ने बताई वजह

Virat Kohli Ponting: आरसीबी का आखिरकार 17 साल का सूखा खत्म हो चुका है। खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया। टीम के चैंपियन बनते ही बीच मैदान पर विराट कोहली की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। किंग कोहली किसी छोटे बच्चे की तरह फूट-फूटकर रो रहे थे। टीम के बाकी प्लेयर्स कोहली को संभालते हुए नजर आए थे। इस बीच, पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया है कि किस कारण विराट मैदान पर इस कदर रोने लग गए थे।

क्यों फूट-फूटकर रोने लगे थे कोहली?

रिकी पोंटिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आखिरी ओवर में आप उनकी आंखों में देख सकते थे। उनकी आंखों से आंसू टपक रहे थे। यह जीत या ट्रॉफी उनके लिए कितनी जरूरी थी यह बात साफतौर पर दिख रही थी। कोहली के साथ-साथ बाकी प्लेयर्स का जश्न इस ट्रॉफी की अहमियत को बता रहा था। इस टूर्नामेंट को जीतना आसान नहीं होता है। चेन्नई और मुंबई इस ट्रॉफी को कई बार जीत चुकी हैं, लेकिन इसका मतलब नहीं है कि यह आसान टूर्नामेंट है। आपको इस ट्रॉफी को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। विराट जैसा प्लेयर इस ट्रॉफी को पाने के लिए लंबे समय से तरस रहा था।” कोहली ने आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद इस पल को अपने करियर का सबसे बेहतरीन पल भी बताया था।

आरसीबी पहली बार बनी चैंपियन

आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। आरसीबी का प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में जबरदस्त रहा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने 43 रन बनाए, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रनों का योगदान दिया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई। पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।

The post RCB के चैंपियन बनते ही क्यों छलक पड़े थे किंग कोहली के आंसू? रिकी पोंटिंग ने बताई वजह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.