Header Ads

‘कोहली से भी ज्यादा था सचिन का ट्रॉफी के लिए इंतजार’, वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कह डाली यह बात

Virat Kohli Sehwag: आरसीबी का 17 साल का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। आरसीबी के साथ-साथ विराट कोहली के लिए भी सालों-साल का इंतजार खत्म हो गया। टीम के चैंपियन बनने के साथ ही विराट बीच मैदान पर फूट-फूटकर रोते हुए भी दिखाई दिए। इस बीच, कोहली को लेकर वीरेंद्र सहवाग का एक दिलचस्प बयान सामने आया है। वीरू का कहना है कि ट्रॉफी के लिए विराट से ज्यादा इंतजार सचिन तेंदुलकर ने किया था।

कोहली को लेकर क्या बोले सहवाग?

दरअसल, जब सहवाग से कोहली के ट्रॉफी को लेकर किए गए लंबे इंतजार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट से ज्यादा वेट सचिन ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया था। उन्होंने कहा, “कोहली ने ट्रॉफी जीतने के लिए सिर्फ 18 साल का इंतजार किया। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए 1989 से लेकर 2011 तक इंतजार किया। ऐसे में कोहली का वेट सचिन से कम रहा। इसके बावजूद सचिन ने कभी उम्मीद नहीं खोई। सचिन ने यह बात अपने दिमाग में बैठा ली थी कि वह तभी रिटायर होंगे जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके हाथों में होगी।”

‘राहत की सांस लेंगे अब कोहली’

वीरू ने कहा कि ट्रॉफी जीतने के बाद अब कोहली राहत की सांस लेंगे। उन्होंने कहा, “यह अब विराट कोहली के लिए भी वैसा ही होगा। वह अब राहत की सांस ले सकते हैं। विराट अब खुश रहते हुए आईपीएल को खेलना छोड़ सकते हैं। वह जब भी चाहें अपने संन्यास पर अब फैसला ले सकते हैं। एक खिलाड़ी ट्रॉफी को जीतने के लिए खेलता है। पैसा आता और जाता रहता है, लेकिन ट्रॉफी को जीतना आसान नहीं होता है। अब कोहली का इंतजार खत्म हो गया है। हालांकि, कोहली का इस सीजन योगदान काफी अहम रहा।”

 

The post ‘कोहली से भी ज्यादा था सचिन का ट्रॉफी के लिए इंतजार’, वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कह डाली यह बात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.