Header Ads

ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, किसकी झोली में आएगा WTC 2025 का खिताब? पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। कंगारुओं के हमेशा से ही फाइनल में जबरदस्त रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने भी पिछले कुछ समय में कमाल की क्रिकेट खेली है। प्रोटियाज पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कदम रखने में सफल रही है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उस टीम का नाम बताया है, जो डब्ल्यूटीसी के खिताब पर इस बार कब्जा जमा सकती है।

साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया कौन बनेगा चैंपियन?

टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने बड़े टूर्नामेंट में लगातार सफलता हासिल करके अपनी रेपुटेशन बनाई है। जब आईसीसी इवेंट्स की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलिया का टीम के तौर पर प्रदर्शन काफी ऊपर चला जाता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आने वाले चैलेंज का डटकर सामना करती है और दबाव वाले मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाती है। यह आपके आत्मविश्वास पर भी निर्भर करता है। टीम के कई खिलाड़ी कई बड़े आईसीसी इवेंट्स को जीत चुके हैं और वह पुरानी जेनरेशन की उपलब्धियों को देखते हुए बड़े भी हुए हैं। यह जीतने वाले मानसिकता उनके अंदर है। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को जाहिर तौर पर थोड़ा एडवांटेज होगा, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के मुकाबले पिछले कुछ सालों में ज्यादा बड़े मैच खेले हैं।”

टाइटल का बचाव करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कंगारू टीम ने पिछली बार फाइनल का टिकट कटाया था। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराते हुए खिताब को अपने नाम किया था। वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

 

The post ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, किसकी झोली में आएगा WTC 2025 का खिताब? पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.