Header Ads

WTC FINAL: एबी डिविलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया फेवरेट

WTC FINAL 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। 11 जून से शुरू होने वाले इस मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका के पास आईसीसी की एक बड़ी ट्रॉफी जीतने का मौका है। इस मैच को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी फेवरेट टीमें बता रहे हैं। इस मैच को लेकर भविष्यवाणी करने वालों में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का भी नाम जुड़ गया है, जहां उन्होंने प्रोटियाज टीम का समर्थन किया है।

अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक डिविलियर्स का मानना ​​है कि इस बार इतिहास बन सकता है। उन्होंने कहा, ‘लॉर्ड्स में फाइनल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा क्षण है। पूरा देश हमारी टीम के सपोर्ट में होगा और उम्मीद है कि हम इस बार जीत की रेखा पार कर पाएंगे।’


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल के साथ ‘चीटिंग’, अंपायर से हो सकती थी लड़ाई

तीसरी बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में पहुंचने का रास्ता पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जीत पर आधारित था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार घरेलू प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। पिछले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम इस बार भी खिताब मुकाबले में जगह बनाने के करीब थी, लेकिन टीम को पहले घर में न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी उम्मीदें खत्म हो गईं। यह हार दिल दहला देने वाली थी, जो बाद में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने की भी अहम वजह बनी।

हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं- डिविलियर्स

हालांकि इसके बाद भी डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया की महानता से घबराए नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनौती के लिए उत्साहित हूं। यह एक संतुलित टीम है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं। मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वे स्पष्ट रूप से इस फाइनल के लिए फेवरेट हैं।’

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राहुल नहीं, इंग्लैंड में 23 वर्षीय बल्लेबाज बने यशस्वी का ओपनिंग जोड़ीदार, पोंटिंग ने दी सलाह

The post WTC FINAL: एबी डिविलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया फेवरेट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.