Header Ads

विनेश फोगाट के मामले पर आया पीटी उषा का बयान, वजन कम करने से लेकर डिस्क्वालिफिकेशन तक, दिए सभी सवालों के जवाब

PT Usha Statement Vinesh Phogat Disqualification Case: पेरिस ओलंपिक्स में भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद से ही विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या आई। इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर, इस मामले पर काफी बवाल मचा हुआ है। विनेश फोगाट के अयोग्यता मामले में भारत सरकार भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के संपर्क में है। भारत की ओर से इस मामले पर विरोध दर्ज कराया गया है। अब IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है।

विनेश से मिलीं पीटी उषा

पीटी उषा के पीटी उषा ने कहा कि हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल हेल्प कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग  (UWW) के सामने अपील की है कि वह विनेश को डिस्क्वालिफाई करने के फैसले पर पुनर्विचार करें। पीटी उषा के मुताबिक, वह कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज के पॉलिक्लिनिक में विनेश फोगाट से मिली हैं। उन्होंने भारत सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। हम UWW के सामने पुरजोर तरीके से अपनी बात रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, सरकार से लगाई गुहार

डॉक्टर ने दिए सवालों के जवाब

पीटी उषा ने आगे कहा- डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने उनकी हर संभव देखभाल की है। शेफ डी मिशन यानी मिशन प्रमुख गगन नारंग ने रातभर इस बात पर ध्यान दिया कि वे प्रतियोगिता के लिए जरूरी सभी मानकों को पूरा कर सकें। हम सभी भारतीयों से इस घड़ी में विनेश के साथ खड़े होने की अपील करते हैं। इसी के साथ दिनशॉ पारदीवाला ने उनके वजन बढ़ने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है। डॉ. पारदीवाला के अनुसार, रेसलर्स अपने नेचुरल वेट से कम वाले भार वर्ग में अक्सर पार्टिसिपेट करते हैं। इससे उन्हें अपने से कम वजन वाले विरोधी के खिलाफ लड़ने में सहूलियत मिलती है। डॉ. पारदीवाला के अनुसार, वजन कम करने का एक प्रॉसेस है। जिसमें खाने-पानी को कम करना और एक्सरसाइज के दौरान पसीना बहाने से लेकर सुबह तक सॉना बाथ लेना शामिल होता है।

ये भी पढ़ें: Inside Story: न पलक झपकी..न एक बूंद पानी पिया, विनेश ने रातभर में घटाया इतना वजन, लेकिन ‘जिद्दी’ 100 ग्राम ने ‘छीन’ लिया मेडल

एथलीट को बरतनी होती हैं सावधानियां

डॉक्टर के मुताबिक, वजन घटाने की प्रक्रिया वजन मापने वाले शेड्यूल से पहले की जाती है। हालांकि इसमें काफी रिस्क होता है। इसे लेकर एथलीट को काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। एथलीट्स को खाने-पीने से लेकर एक्सरसाइज संबंधी सावधानियां शामिल हैं। वेट कम करने पर कमजोरी होने के साथ ऊर्जा में कमी भी आ सकती है। इसलिए एथलीट को एनर्जी के लिए वजन के बाद सीमित पानी और हाई एनर्जी फूड दिए जाते हैं। विनेश के न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, ये 1.5 किलोग्राम थे। हालांकि कॉम्पिटिशन के बाद कभी-कभी वजन भी दोबारा बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: 2017 का एक नियम जो विनेश फोगाट पर पड़ गया भारी! इससे बेहतर था चोटिल हो जातीं महिला पहलवान

बाल काटने सहित सभी संभव उपाय किए गए

डॉक्टर के अनुसार, विनेश को 3 बाउट खेलने थे। इसलिए डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए कम मात्रा में ही पानी दिया जाना था। उसके प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद का वजन बढ़ा हुआ पाया गया। कोच ने इसके बाद वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की थी। विनेश के साथ हमेशा ऐसा किया जाता है। हमें पूरी उम्मीद थी कि उनका वजन मानकों के अनुरूप होगा। हालांकि, विनेश का वजन उसके 50 किलोग्राम वजन वर्ग से 100 ग्राम अधिक पाया गया। इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। उसके बाल काटने सहित सभी संभव कठोर उपाय किए गए। हालांकि, वह अपने स्वीकृत वजन 50 किलोग्राम से कम नहीं थी।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के बाहर होने पर भड़का बॉलीवुड, विक्की कौशल से तापसी पन्नू तक सितारों ने लगाई क्लास

कैसी है विनेश की तबीयत? 

डॉक्टर ने आगे कहा कि डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए अयोग्यता के बाद विनेश को IV तरल पदार्थ दिए गए। स्थानीय अस्पताल में ब्लड टेस्ट भी करवा रहे हैं। इस प्रक्रिया के दौरान विनेश के सभी पैरामीटर सामान्य थे और वह पूरी तरह से ठीक महसूस कर रही हैं। विनेश ने हाल ही में आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह से सामान्य हैं, लेकिन वह अपनी अयोग्यता से निराश हैं।

ये भी पढ़ें: बाल काटे..कपड़े कम किए..यहां तक कि खून भी निकाला, गोल्ड लाने को विनेश ने क्या-क्या नहीं किया

The post विनेश फोगाट के मामले पर आया पीटी उषा का बयान, वजन कम करने से लेकर डिस्क्वालिफिकेशन तक, दिए सभी सवालों के जवाब appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.