Header Ads

Paris Olympics: फुटपाथ पर ब‍िताई रात..स‍िस्‍टम से क‍िए दो-दो हाथ; अब व‍िनेश फोगाट ने पेर‍िस में रचा इत‍िहास

Vinesh Phogat at Paris 2024 Olympics : भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं फोगाट से अब ओलंपिक में पदक की उम्मीद बढ़ गई है। अब सेमीफाइनल में उनकी टक्कर क्यूबा की पहलवान यूस्लेनिस गुजमान लोपेज से होगी।

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाली विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में नया इतिहास रचने की कगार पर पहुंच गई हैं। इस आंदोलन में सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने के दौरान सड़कों पर रात बिताने वाली विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान युई सुसाकी को हराया था। फाइनल-16 मैच में 3-2 से सुसाकी को हराकर उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सुसाकी को हराने वाली वह पहली अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी हैं।

25 अगस्त 1994 को हरियाणा में जन्मीं विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। साल 2019 में वह पहली ऐसी भारतीय एथलीट बन गई थीं जिसे लॉरियल वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था। यह विनेश फोगाट का तीसरा ओलंपिक है।

ये भी पढ़ें: पेर‍िस में भी आएगा सोना! नीरज ने पहले ही शॉट में किया कमाल

पहलवानों के आंदोलन की संभाली कमान

साल 2023 में भाजपा सासंद बृज भूषण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट भी थीं। जनवरी 2023 में विनेश फोगाट के साथ साक्षी मलिक, अंशु मलिक और बजरंग पुनिया जैसे ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवानों के साथ आंदोलन की शुरुआत की थी। ये पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को भंग करने की मांग कर रहे थे। पहलवानों का आरोप था कि फेडरेशन के कोच और इसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह महिला एथलीट्स का लंबे समय से यौन शोषण कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: राइट हैंड खराब हुआ तो लेफ्ट से गोली चलाकर जीत ल‍िए 2 गोल्‍ड

इस दौरान उन्होंने धरने दिए, सड़कों पर रातें बिताईं और सिस्टम के सामने अपनी आवाज उठाई। इसके बाद सरकार ने कार्रवाई का भरोसा दिया तो पहलवानों ने आंदोलन खत्म कर दिया। लेकिन, जब कुछ नहीं हुआ तो अप्रैल में फिर आंदोलन शुरू किया गया। अंत में दिसंबर 2023 में खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई की नई चुनी गई बॉडी को निलंबित कर दिया था।

The post Paris Olympics: फुटपाथ पर ब‍िताई रात..स‍िस्‍टम से क‍िए दो-दो हाथ; अब व‍िनेश फोगाट ने पेर‍िस में रचा इत‍िहास appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.