इस शहर में क्रिकेट खेलने पर लगा बैन, 10 हजार रुपये तक जुर्माना
Cricket Ban In Monfalcone: क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब यह कुछ देशों में सीमित न होकर कई देशों में पहुंच चुका है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2028 में अमेरिका के लॉस एजेंल्स में होने वाले अगले ओलंपिक में इसको भी शामिल किया है। इस तरह ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट खेल की वापसी हो रही है। लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे हर क्रिकेट प्रेमी को झटका लगेगा। दरअसल इटली के एक शहर ने क्रिकेट खेलने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।
हम बात कर रहे हैं इटली के शहर मोनफाल्कोन की, जहां क्रिकेट खेलने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। इस पूरे फैसले पर शहर के मेयर का बयान सामने आया है। मेयर का कहना है कि क्रिकेट की सांस्कृतिक विरासत को खतरा है। मोनफाल्कोन में तीस हजार से अधिक लोग रहते हैं और उनमें से एक तिहाई विदेशी हैं। इनमें से अधिकांश बांग्लादेशी मुसलमान हैं। वे 1990 के दशक में विशाल क्रूज जहाज बनाने के लिए इस शहर में पहुंचे थे। यदि कोई इस शहर क्रिकेट खेलते हुए पाया जाता है तो उस पर 100 यूरो पाउंड (दस हजार रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- हर्षित राणा ने अब Duleep Trophy में दोहराई IPL वाली गलती, BCCI ले सकती है एक्शन
क्यों लगाया गया बैन
मोनफाल्कोन की मेयर अन्ना मारिया सिसिंट ने कहा है कि उन्हें अपने शहर और ईसाई मूल्यों को प्रोटेक्ट करने की जरूरत है. उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘हमारा इतिहास मिटाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि इसका कोई मतलब ही नहीं रह गया है। सब बद से बदतर होता जा रहा है।’
ये भी पढ़ें:- केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद में नया खुलासा, LSG के ऑलराउंडर ने कह दी बड़ी बात
यह खबर अपडेट की जा रही है।
The post इस शहर में क्रिकेट खेलने पर लगा बैन, 10 हजार रुपये तक जुर्माना appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment