Header Ads

‘कांग्रेस छोड़ दो वरना परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा’, रेसलर बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी; दर्ज कराई FIR

Bajrang Punia News: भारत के स्टार पहलवान और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। पहलवान ने बताया कि उन्हें यह धमकी एक विदेशी नंबर से मिली है। इसमें लिखा है, ‘बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।’ धमकी मिलने के बाद उन्होंने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 

बजरंग की शिकायत पर पुलिस एफआईआर कर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा, ‘बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ है। उनकी शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। ये जांच का विषय है। इसकी जांच जारी है।’ पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं। साथ ही धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘विनेश फोगाट को कोई हरा सकता है तो…’, बजरंग पूनिया की CM सैनी को खुली चुनौती

बजरंग को नहीं मिला है विधानसभा चुनाव के लिए टिकट

बता दें कि बजरंग और विनेश फोगाट हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। जब विनेश से टिकट न मिलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि चुनाव लड़ना ही राजनीति नहीं है। पहले भी हम दोनों ने बात की थी कि दोनों में से एक चुनाव लड़ेगा। विनेश फोगाट लड़ रही है और मैं उनका समर्थन कर रहा हूं।

कांग्रेस किसान मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष बने बजरंग

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी ने बजरंग को कांग्रेस किसान मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी में शामिल होने से पहले रेलवे से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस में शामिल होते ही बजरंग सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गए थे। उन्होंने कहा था कि हम कांग्रेस और देश को मजबूत करेंगे। पहलवानों के संघर्ष में भाजपा हमारे साथ नहीं खड़ी हुई और कांग्रेस में आने पर हमारी आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन की अटकलों के बीच AAP का नया प्लान क्या? सुरजेवाला ने अलायंस पर दिया बड़ा बयान

 

The post ‘कांग्रेस छोड़ दो वरना परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा’, रेसलर बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी; दर्ज कराई FIR appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.