Header Ads

US Open में अमेरिका की उम्मीदों पर जैनिक सिनर ने फेरा पानी, जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

US Open 2024 Men Singles Final : यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइनल में इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर इतिहास रच दिया है। अब जैनिक सिनर यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष प्लेयर बन गए हैं। इसके साथ ही अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज का यूएस ओपन जीतने का सपना भी टूट गया। 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस मैच में सिनर का दबदबा देखने को मिला था।

ऐसा रहा मैच का हाल

जैनिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज के बीच यूएस ओपन 2024 का फाइनल 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला। फाइनल मुकाबले को वर्ल्ड नंबर-1 इटली के सिनर ने 6-3, 6-4 और 7-5 से अपने नाम कर लिया। सिनर ओवरऑल इटली के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले इटली की फ्लाविया पैनेटा ने साल 2015 में महिला सिंगल्स के फाइनल में रॉबर्टा विंसी को हराकर पहला यूएस ओपन का खिताब जीता था।

खबर अपडेट हो रही है…

The post US Open में अमेरिका की उम्मीदों पर जैनिक सिनर ने फेरा पानी, जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.