खराब किस्मत! केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में बच्चों की तरह हुए आउट, वीडियो हुआ वायरल
KL Rahul: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ भी रन बनाने से जूझ रहे हैं। इन दिनों भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल दूसरी पारी में खराब तरीके से आउट हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
केएल राहुल की खराब किस्मत!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। दूसरे मैच में उन्होंने भाग लिया। पहली पारी में 4 रन पर आउट होने के बाद भारत को उनसे दूसरी पारी में खासा उम्मीदें थीं। लेकिन राहुल ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राहुल 43 गेंद का सामना करते हुए 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 44वीं गेंद ने राहुल को पवेलियन की ओर जाने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल राहुल फिरकी गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गेंद को लीव करने का प्रयास किया। लेकिन गेंद राहुल के पैड से लगकर विकेट पर टकरा गई और राहुल क्लीन बोल्ड हो गए। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Oh Rahul, what were you thinking?pic.twitter.com/JpV8MiDJWL
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 8, 2024
खबर अपडेट हो रही है….
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB 6 तो MI ने किया 4 खिलाड़ियों को रिलीज, यहां देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
The post खराब किस्मत! केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में बच्चों की तरह हुए आउट, वीडियो हुआ वायरल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment