भारत या ऑस्ट्रेलिया किसके हाथ इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी? रिकी पोंटिंग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
Ricky Ponting Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। पोंटिंग का कहना है कि रोहित की सेना पांच में से किसी तरह सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाएगी। पिछले दो दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कंगारू सरजमीं पर कमाल का रहा है। 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित किया था। वहीं, 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने कंगारुओं का घमंड चकनाचूर किया था।
पोंटिंग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
आईसीसी के रिव्यू शो पर बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर प्रिडिक्शन की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पांच मैचों में से टीम इंडिया किसी तरह से एक ही टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रहेगी। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया इस समय ज्यादा संतुलित, सेटल्ड और अनुभवी टीम नजर आ रही है। इसके साथ ही हम सभी को पता है कि ऑस्ट्रेलिया को घर में हराना कितना मुश्किल है। ऐसे में मेरे हिसाब से सीरीज का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 3-1 से होगा।” बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा।
Ricky Ponting predicts that Australia will finally break their Border-Gavaskar series drought against India this time around 👀#WTC25 | #AUSvIND | More from the latest #ICCReview ➡ https://t.co/E09QeggCnG pic.twitter.com/tkm0i4H8zF
— ICC (@ICC) November 6, 2024
शमी के ना होने का मिलेगा कंगारुओं को फायदा
रिकी पोंटिंग का मानना है कि मोहम्मद शमी का भारतीय टीम में ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है। पोंटिंग के मुताबिक, शमी के ना होने से टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया को हराने के चांस पहले ही काफी कम हो गए हैं। शमी वनडे वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं लौट सके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज को टखने की इंजरी की वजह से सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था, जिसके बाद से वह मैदान पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा था कि शमी पूरी तरह से फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। हालांकि, अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, रणजी टीम में उनका सिलेक्शन ना होने के बाद शमी का बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलना लगभग असंभव हो गया है।
The post भारत या ऑस्ट्रेलिया किसके हाथ इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी? रिकी पोंटिंग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment