ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर पलटा पाकिस्तान, भारत के सामने खड़ी कर रहा मुश्किलें
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। वहीं टीम इंडिया को अपने देश बुलाने के लिए पाकिस्तान अब हर संभव कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना काफी मुश्किल माना जा रहा है। बीसीसीआई ने इससे पहले भी टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने के लिए मना कर दिया था। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हाइब्रिड मॉडल देखने को मिल सकता है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी मान गया था। लेकिन अब फिर से पाकिस्तान पलटी मारता हुआ दिखाई दे रहा है।
हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान ने किया मना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के विचार को सिरे से नकार दिया है। यह बात उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं मिलती है तो वे दुबई या शारजाह में अपने मैच खेलेंगे। पीसीबी के एक सूत्र ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया, “किसी भी हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जा रहा है।”
Breaking: “NO Hybrid Model” PCB Loud & Clear message & stance on ICC Champions Trophy 2025 pic.twitter.com/DWROG3sTIq
— Abdul Ghaffar 🇵🇰 (@GhaffarDawnNews) November 7, 2024
खबर अपडेट हो रही है…
The post ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर पलटा पाकिस्तान, भारत के सामने खड़ी कर रहा मुश्किलें appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment