Header Ads

IPL 2025: ईशान किशन बनेंगे इस टीम के कप्तान! रातों-रात चमक जाएगी किस्मत

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल की सभी 10 टीमों के रिटेंशन लिस्ट देखकर फैंस काफी हैरान दिखे थे। क्योंकि सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। जिसमें कई टीमों के कप्तान भी शामिल हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी मेगा ऑक्शन से पहले अपने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज कर दिया। जो कई फैंस के लिए हैरान कर देने वाला फैसला था। अब मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजरें ईशान किशन के ऊपर रहने वाली हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की जा रही है जिसके मुताबिक ईशान इस टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं।

क्या KKR के कप्तान बनेंगे ईशान किशन?

आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया। हालांकि केकेआर के इस फैसले से हर कोई हैरान था। क्योंकि अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने पिछले सीजन आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि केकेआर आईपीएल 2025 में किस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान बनाएगी?

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पहली बार ऑक्शन में शामिल होगा इटली का खिलाड़ी, ये टीम कर सकती है टारगेट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ऑक्शन में ईशान किशन पर पैसों की बरसात कर सकती है। अगर ईशान केकेआर में शामिल होते हैं तो हो सकता है टीम उनको नया कप्तान बना दें। हालांकि इसको लेकर ऑक्शन के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

इन टीमों की भी है नजरें

इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस बार मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर छप्पर फाड़ पैसों की बरसात हो सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी ईशान किशन को टारगेट कर सकती है। इन दोनों टीमों को विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है। आईपीएल 2024 के बाद दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था, जिनकी जगह आरसीबी में खाली दिख रही है। तो वहीं केएल राहुल को एलएसजी रिलीज कर चुकी है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आईपीएल में डेब्यू कर सकता है 42 साल का खिलाड़ी, 13 साल से कर रहा इंतजार

The post IPL 2025: ईशान किशन बनेंगे इस टीम के कप्तान! रातों-रात चमक जाएगी किस्मत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.