Header Ads

IPL 2025 Auction: टूटेगा मिचेल स्टार्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड! इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है छप्पर फाड़ पैसा

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीख और स्थान तय हो गया है। इस मेगा इवेंट का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों की बोली लगेगी। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सनसनी मचा दी थी। स्टार्क इतना पैसा पाकर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। इस बार सभी टीमों का पर्स बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है, जिससे अब स्टार्क का सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूट सकता है। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जो इस बार मेगा ऑक्शन में स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालने वाले ऋषभ पंत इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड वाले खिलाड़ियों में से एक होंगे। पंत को पंजाब किंग्स सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इसके पीछे दो कारण हैं। पहला यह है कि पंजाब के पास 110.5 करोड़ के साथ इस बार सबसे बड़ा पर्स है। पंत को पंजाब के खरीदने का दूसरा कारण यह है कि टीम ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाया है, जो इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे। ऐसे में एक बार फिर पंत और पोंटिंग की जोड़ी एकसाथ नजर आ सकती है।


ये भी पढ़ें:- IPL 1025: मेगा ऑक्शन में इस बेस प्राइस के साथ उतरेंगे पंत-राहुल और अय्यर, टीमों के बीच मचेगी होड़

ईशान किशन

ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए काफी सालों से खेल रहे हैं। हालांकि टीम ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया है। उन्हें रिलीज लिस्ट में देखकर कई लोग हैरान होंगे। उम्र और भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस बार कई टीमें उन पर विचार कर सकती हैं। इसके अलावा वह एक आक्रामक ओपनर और विकेटकीपर हैं, जो उनकी काबिलियत दर्शाते हैं। इससे निश्चित रूप से किशन को मेगा ऑक्शन में एक अच्छी कीमत मिल सकती है। यह भी संभव है कि मुंबई राइट टू मैच नियम के साथ उन्हें अपनी टीम में वापस जोड़ ले।

Note: There is a poll embedded within this post, please visit the site to participate in this post's poll.

जोस बटलर

जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने इस बार रिलीज कर दिया, जो कि सबसे चौंकाने वाला फैसला था। इंग्लैंड के टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान बटलर अभी 34 साल के हैं और एक समय में तीन भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं, जिसमें कप्तानी, विकेटकीपिंग और ओपनिंग शामिल है। भले ही वह इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन बटलर के बेहतरीन आंकड़े उनके दावे को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक सात शतक लगाए हैं और 106 पारियों में 3582 रन बनाए हैं। इसलिए टीमें अगर उन पर बड़ी रकम खर्च करती हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- लंबे समय बाद इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुका क्रिकेट

The post IPL 2025 Auction: टूटेगा मिचेल स्टार्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड! इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है छप्पर फाड़ पैसा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.