Header Ads

IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बुरे फंसे रोहित-गंभीर, नहीं खत्म हो रहीं ये मुसीबतें

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी ज्यादा अहम है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश 2014 के बाद घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की होगी। टीम इंडिया ने पिछली बार दो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। हालांकि इस बार टीम इंडिया के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रही है। टीम इंडिया के मैनेजमेंट के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से दो बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं। आइये जानते हैं कि पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान

रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पर्थ टेस्ट मैच से रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं। उनके ना होने पर टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा। इसको लेकर सवाल लगातार उठ रहा है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। लेकिन इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह को एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें और ज्यादा दबाव नहीं देना चाहेगा। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की एक बार कप्तानी की हैं। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

 

कौन होगा टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज

अगर पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज कौन होगा? ये सवाल अब फैंस को भी परेशान कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय में राहुल दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ रहा है। अभिमन्यु ईश्वरन का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास में बेहद शानदार रहा है। लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों मैचो में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया को अब एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की भी तलाश करनी होगी।

 

टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है सीरीज

टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत ज्यादा अहम है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच नहीं जीत पाएगी तो उसका WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है। अगर भारत इस सीरीज में चार मैच नहीं जीतता है तो उन्हें WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

The post IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बुरे फंसे रोहित-गंभीर, नहीं खत्म हो रहीं ये मुसीबतें appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.