Header Ads

ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, 3 दिन में सिडनी टेस्ट खत्म होने पर भारत वापसी में हो रही देरी

Indian Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। इस मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया। टीम इंडिया को 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सिडनी टेस्ट महज 3 दिन में खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में फंस गई है। टीम इंडिया को फिलहाल भारत वापसी का टिकट नहीं मिला है।

टिकट मिलने के बाद भारत लौटेगी टीम इंडिया

दरअसल सिडनी टेस्ट 2 दिन पहले ही खत्म हो गया। जिसके चलते टीम इंडिया को अभी ऑस्ट्रेलिया में ही रुकना पड़ रहा है। टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 7 जनवरी तक था। फिलहाल टिकट मिलने में देरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए टिकट का इंतजाम करने में लगा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया फिलहाल टिकट का इंतजार कर रही है, वहीं टीम इंडिया को वैसे तो 8 जनवरी को उड़ान भरनी थी लेकिन मैच 2 दिन पहले खत्म होने के चलते कुछ खिलाड़ी जल्दी जा सकते थे, अगर उनको टिकट मिलता।

ये भी पढ़ें:- क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह? अभी तक नहीं आया कोई अपडेट

WTC फाइनल की रेस से भारत बाहर

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई। ये पहली बार है जब टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हुई हो। इससे पहले दोनों बार भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला था, लेकिन दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे विराट-रोहित, बुमराह को मिलेगा आराम!

The post ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, 3 दिन में सिडनी टेस्ट खत्म होने पर भारत वापसी में हो रही देरी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.