VIDEO: सिराज के सपोर्ट में उतरे रोहित शर्मा, कुछ ऐसे दिया साथ
Rohit Sharma Support Mohammed Siraj: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। वहीं एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। दरअसल इस मैच में हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी, लेकिन अंत में सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था।
जिसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिली थी। वहीं इस लड़ाई के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज का खुलकर सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए। रोहित ने कहा कि, सिराज को पता है कि कैसे क्या करना है और कप्तान होने के नाते मैं भी जानता हूं कि खिलाड़ियों को कैसे कंट्रोल करना है। हालांकि ये लड़ाई सिराज को महंगी पड़ गई और आईसीसी ने उनपर जुर्माना भी लगा दिया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
The post VIDEO: सिराज के सपोर्ट में उतरे रोहित शर्मा, कुछ ऐसे दिया साथ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment