IND vs AUS: ‘हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले…’ गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट के बाद कही बड़ी बात
India vs Australia 5th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय फैंस इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं, क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। खासकर सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली जिनसे टीम को काफी उम्मीदें रहती हैं उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा निराश किया। वहीं सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दी है।
हार के बाद क्या बोले गौतम गंभीर?
जबसे गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तबसे भारतीय टीम कई बड़ी सीरीज हार चुकी है। पहले श्रीलंका, फिर न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी है। वहीं तबसे गौतम गंभीर पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा “मैं हमेशा चाहूंगा कि अगर उपलब्ध हो तो हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। यदि आप लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के प्रति प्रतिबद्ध हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलें।”
Gautam Gambhir said, “I would always like everyone to play domestic cricket, if they’re available. If you’ve commitment to play red ball cricket then play domestic”. pic.twitter.com/y0eFtS3udd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘रोहित शर्मा ने टीम को…’ गौतम गंभीर ने ‘हिटमैन’ लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल लंबे समय से ये सवाल उठता रहा है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते हैं? अक्सर देखा गया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं। अगर किसी टीम के साथ भारत की टेस्ट सीरीज होती है तो इन खिलाड़ियों को सीरीज से कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करते हुए देखा जाता है और जब ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में फेल हो जाते हैं तो फिर ये सवाल उठता है। जिसको लेकर ही गौतम गंभीर ने अब खिलाड़ियों को नसीहत दी है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। विराट कोहली ने सीरीज के सभी मैच खेले और उनके बल्ले से महज एक शतक निकला। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी के बाद कोहली लगातार फ्लॉप साबित हुए। वहीं रोहित का प्रदर्शन तो सबसे खराब रहा जिसके चलते उनको सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 साल बाद भारत को दिया गहरा ‘जख्म’
The post IND vs AUS: ‘हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले…’ गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट के बाद कही बड़ी बात appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment