Header Ads

Donald Trump का बड़ा फैसला, महिला स्पोर्ट्स में बैन की ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स की एंट्री

Donald Trump: अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से राष्ट्रपति बनते ही बड़ा फैसला लिया है, जहां उन्होंने महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट की एंट्री बैन कर दी है। बड़ी बात यह है कि यह आदेश नेशनल खेल दिवस के मौके पर जारी किया गया है। उनका यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए।

इस एग्जिक्यूटिव आदेश का नाम ‘कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स’ हैं। ईस्ट रूम में हुए साइन सेरेमनी में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, ‘इस कार्यकारी आदेश के साथ महिलाओं के खेल पर युद्ध समाप्त हो गया है,” उनके साथ सांसद और महिला एथलीट भी थे, जिनमें पूर्व कॉलेजिएट तैराक रिले गेन्स भी शामिल थीं, जिन्होंने बैन का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, टीम की बढ़ गई आफत

हर जगह लागू हुआ फैसला

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह आदेश ट्रंप के उस वादे का नतीजा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को समान मौके देने की बात कही थी। ट्रंप सरकार के इस फैसला को स्कूल, कॉलेज समेत हर जगह लागू कर दिया गया है।

ट्रंप ने प्रचार में जमकर उछाला था मुद्दा

बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने चुनावी अभियान के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से सबके आगे रखा था और कहा था कि पुरुषों को महिलाओं के खेलों से दूर रखना चाहिए। एपी वोटकास्ट सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई कि आधे से ज्यादा वोटर्स का मानना ​​था कि ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए समर्थन बहुत आगे बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वनडे सीरीज में इंग्लैंड खत्म करना चाहेगी 40 साल का सूखा, क्या इस बार मिलेगी कामयाबी?

 

 

The post Donald Trump का बड़ा फैसला, महिला स्पोर्ट्स में बैन की ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स की एंट्री appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.