IND vs ENG: नागपुर वनडे में जडेजा ने मचाया धमाल, 3 विकेट लेकर हासिल की खास उपलब्धि
India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागुपर में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 248 रन ही बना पाई। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा का धमाल देखने के मिला। 3 विकेट लेने के बाद जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।
जडेजा ने पूरे 600 इंटरनेशनल विकेट
नागपुर वनडे में रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में महज 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने जो रूट, जैकब बेथेल और आदिल रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 3 विकेट लेने के साथ ही जडेजा ने अपने 600 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं। जडेजा अब 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
🚨 SIR RAVINDRA JADEJA – ONLY INDIAN SPINNER TO HAVE 6,000 RUNS WITH 600 WICKETS…!!! 🚨 pic.twitter.com/4DVYmIObLF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
खबर अपडेट हो रही है
The post IND vs ENG: नागपुर वनडे में जडेजा ने मचाया धमाल, 3 विकेट लेकर हासिल की खास उपलब्धि appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment