Header Ads

IND vs ENG: वनडे में रोहित ने हासिल की खास उपलब्धि, MS Dhoni से निकले आगे

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, अब रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर अब एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इस मामले में विराट कोहली अभी भी रोहित से आगे हैं।

रोहित ने धोनी को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने नागपुर में कप्तान के तौर पर अपना 49वां मुकाबला खेला। 49 मैचों में कप्तानी करते हुए रोहित ने 35 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि एमएस धोनी ने 49 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 30 मैचों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा विराट कोहली ने 49 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 38 मैचों में जीत हासिल की थी। अब रोहित शर्मा कटक में कप्तान के तौर पर अपना 50वां मैच खेलेंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या दूसरे वनडे में खेलेंगे विराट? शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट

बल्लेबाजी में फिर फ्लॉप हुए रोहित

बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का फ्लॉप लगातार जारी है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, वहीं रणजी ट्रॉफी में हिटमैन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। इसके बाद फैंस को पहले वनडे मैच में रोहित से काफी उम्मीदें थी लेकिन नागपुर वनडे में भी रोहित ने फैंस को निराश किया। इस मैच में रोहित ने 7 गेंदों का सामना करते हुए महज 2 रन ही बनाए थे।

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर हर्षित ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

The post IND vs ENG: वनडे में रोहित ने हासिल की खास उपलब्धि, MS Dhoni से निकले आगे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.