Header Ads

T20 Rankings में युवा अभिषेक शर्मा ने लहराया परचम, सीधे लगाई इतने पायदान की छलांग

Abhishek Sharma ICC T20 Rankings: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी-20 रैंकिंग में धमाल मचा दिया है, जहां वो बुधवार को जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने 5-10 नहीं बल्कि 38 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। टी-20 रैंकिंग में उनको इतना जबरदस्त फायदा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की वजह से मिला है, जहां उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में 135 रनों की जोरदार पारी खेली।

अभिषेक ने खेली करियर की बेस्ट पारी

यह उनके करियर की बेस्ट टी-20 रैंकिंग है। उनकी यह विस्फोटक पारी सिर्फ 54 गेंदों पर आई और अब यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बनाया गया बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर है।

यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: आईसीसी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने लगाई छलांग, पहुंचे इस स्थान पर

अभिषेक ने 54 गेंदों पर ही ठोक डाले 135 रन

यह उनके करियर की बेस्ट टी-20 रैंकिंग है। उनकी यह विस्फोटक पारी सिर्फ 54 गेंदों पर आई और अब यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बनाया गया बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ताजा रैंकिंग में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखे हैं। उनकी और अभिषेक के बीच अब 26 रेटिंग पॉइंट्स का ही फर्क रह गया है। इस समय टी-20 रैंकिंग में टॉप पांच में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

पांचवें नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार

अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा अब एक स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो रैंकिंग में उन्होंने भी महत्वपूर्ण सुधार किया है। हार्दिक पांड्या पांच पायदान चढ़कर संयुक्त 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि शिवम दुबे इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन के बाद 38 पायदान चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

The post T20 Rankings में युवा अभिषेक शर्मा ने लहराया परचम, सीधे लगाई इतने पायदान की छलांग appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.