’90 के दशक का लौंडा…’ वकार यूनिस ने मोहम्मद हफीज को दिया मुंहतोड़ जवाब
Mohammad Hafeez and Waqar Younis: पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर आरोप-प्रत्यारोप कोई नहीं बात नहीं है। अकसर खिलाड़ी टीवी या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर कटाक्ष करते रहते हैं। इन दिनों भी पाकिस्तान के दो पूर्व खिलाड़ी भी आमने सामने हैं। वजह है पाकिस्तान का वसीम अकरम और वकार यूनिस के जमाने में आईसीसी इवेंट नहीं जीतना। मोहम्मद हफीज ने एक टीवी शो पर वसीम अकरम और वकार यूनिस के अलावा कई बड़े दिग्गजों की प्रतिभा पर सवाल उठाए थे। अब वकार यूनिस ने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया है।
मोहम्मद हफीज ने दिया था बयान
हफीज ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा था कि मैं 90 के दशक में खेलने वाले खिलाड़ियों का फैन हूं। लेकिन जब टीम को आईसीसी इवेंट जिताने की बात आती है तो उन्होंने कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता। वे 1996,1999 और 2003 विश्व कप हार गए। हम 1999 विश्व कप फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन बुरी तरह हार गए। सितारों के रूप में वह एक बड़े मेगास्टार थे। लेकिन वे आईसीसी इवेंट जीतकर हमें प्रेरित नहीं कर सके। उन्होंने आगे कहा कि 2009 में हमने यूनुस खान की कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीता इसके बाद हम साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीते, जो पाकिस्तान के लिए प्रेरणा है।
अब मोहम्मद हफीज की इन बातों का जवाब वकार यूनिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दिया है। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी और वसीम अकरम के करियर पर प्रकाश डाला। उन्होंने लिखा 90 का ‘लौंडा’ और अपने साथ वसीम अकरम के ओवर ऑल आंकड़ों पर प्रकाश डाला।
आपको बता दें कि वसीम अकरम और वकार यूनिस ने मिलकर पाकिस्तान के लिए 191 टेस्ट और 618 वनडे मैच खेले है। इस दौरान दोनों ने 1705 विकेट झटके हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का अभियान खत्म हो गया। पाकिस्तान एक भी मैच अपने नाम नहीं कर सका। इसके अलावा वह ग्रुप A से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी थी।
“90’s KA LONDA”
Test – 191
Runs – 8594
ODI’s – 618
Wkts – 1705
5wkts – 66
10wkts – 10#NotBad @wasimakramlive #GoodOldDays♥️ pic.twitter.com/09VaeKbycJ— Waqar Younis (@waqyounis99) March 6, 2025
The post ’90 के दशक का लौंडा…’ वकार यूनिस ने मोहम्मद हफीज को दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment