Champions Trophy 2025: फाइनल मैच से पहले स्टार भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी चोट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। इस मैच में टीम इंडिया की निगाह जीत हासिल करके तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की है। वहीं, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को चोट लग गई है। दोनों टीमों के ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर जाएगा।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान इस खिलाड़ी को लगी चोट
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई। यह चोट 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से ठीक पहले लगी। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, कोहली के टखने में चोट लग गई, जब उनके घुटने के पास गेंद लगी, जिसके कारण उन्हें अभ्यास रोकना पड़ा। भारतीय मेडिकल टीम ने तुरंत स्प्रे लगाकर और पट्टी बांधकर उनका इलाज किया।
𝙅𝙪𝙨𝙩. 𝘼𝙣𝙤𝙩𝙝𝙚𝙧. 𝘾𝙝𝙖𝙨𝙚 ft. Virat Kohli 😎
We got the chase-master himself to decode #TeamIndia‘s semi-final win over Australia 🫡
WATCH 🎥🔽 – By @mihirlee_58 #INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli
— BCCI (@BCCI) March 5, 2025
टीम मैनेजमेंट ने दिया अपडेट
टीम मैनेजमेंट आश्वस्त किया कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वह फाइनल में खेलने के लिए फिट होंगे। इसके बाद भी विराट कोहली मैदान पर रहे और दूसरों को अभ्यास करते हुए देखते थे। कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और रविवार को दुबई में होने वाले फाइनल मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 | #INDvAUS
It was a battle of heavyweights 💪
🎙️And there was just one voice that “roared” in the dressing room to announce the winner 🏅😎#TeamIndia | #ChampionsTrophyhttps://t.co/lA6G3SRlG4
— BCCI (@BCCI) March 5, 2025
बेहद शानदार रहा है प्रदर्शन
मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में है। चार पारियों में उन्होंने 72.33 के प्रभावशाली औसत और 83.14 के स्ट्राइक रेट के साथ 217 रन बनाए हैं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने वाली 84 रन की पारी खेली है। वह भारत के शीर्ष स्कोरर हैं और टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
The post Champions Trophy 2025: फाइनल मैच से पहले स्टार भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी चोट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment