‘खेलने के लिए वनडे क्रिकेट सबसे खराब फॉर्मेट है’, जानें क्यों इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात
Moeen Ali: वनडे क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर कई स्टार खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किये हैं। क्रिकेट विशेषज्ञ भी लीग क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता वनडे क्रिकेट के लिए खतरा बता चुके हैं। इसी बीक वनडे क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने बड़ा बयान दिया है।
मोईन अली ने कही ये बात
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने वनडे क्रिकेट के नियम परिवर्तनों की आलोचना करते हुए इसे खेलने के लिए सबसे खराब प्रारूप बताया है। उन्होंने कहा कि यह प्रारूप लगभग समाप्त हो चुका है, विशेषकर विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंटों को छोड़कर।
– Two new balls
– Extra fielder inside the circleMoeen Ali has criticised a number of “horrendous” ODI rules that, in his opinion, have contributed to the format’s decline ❌ pic.twitter.com/Ph7Jm8kcJD
— Wisden (@WisdenCricket) March 7, 2025
मोईन अली ने विशेष रूप से दो नए गेंदों के उपयोग और फील्डिंग प्रतिबंधों की आलोचना की, जो गेंदबाजों के लिए दबाव बनाना कठिन बनाते हैं और बल्लेबाजों को अधिक लाभ देते हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों के कारण रिवर्स स्विंग जैसी कला खो गई है, जिससे 50 ओवर का क्रिकेट अपनी आकर्षण खो रहा है।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर कही ये बात
इसके अलावा मोईन अली ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मिलने वाले आकर्षक अनुबंध खिलाड़ियों को लुभा रहे हैं, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं।
मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,355 रन बनाए और 111 विकेट लिए। उन्होंने सितंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं। उनकी अगली पारी 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए होगी।
The post ‘खेलने के लिए वनडे क्रिकेट सबसे खराब फॉर्मेट है’, जानें क्यों इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment