कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का नया सुल्तान? जानें ICC नॉकआउट में कैसा रहा दोनों देशों का रिकॉर्ड
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें इसकी तैयारी में जुट चुकी हैं। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में भारत को 3 बार हार का स्वाद चखा चुकी है।
न्यूजीलैंड ने 3 बार दिया शिकस्त
आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में अब तक भारत और न्यूजीलैंड 4 बार आमने सामने हुए हैं, जिसमें कीवी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। न्यूजीलैंड ने 3 बार भारत को मात दी है, जबकि न्यूजीलैंड केवल एक ही मैच जीत चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड पहली बार आईसीसी नॉकआउट मैच में साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़े थे। तब न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। वहीं वनडे विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी। हालांकि भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देने में कामयाब रही थी।
Umpires for India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final 🙅🏻♂️🇮🇳🇳🇿 pic.twitter.com/8AyyDbedqG
— CricketGully (@thecricketgully) March 6, 2025
कैसा रहा है दोनों टीमों का ओवरऑलर हेड टू हेड आंकड़ा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 61 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। 7 मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है, जबकि 1 मुकाबला टाई हुआ है। ओवरऑल आंकड़े में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। भारत और न्यूजीलैंड ने इस दौरान न्यूट्रल वेन्यू पर 32 मैच खेले हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड ने 16-16 मुकाबले जीते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओ’रूर्के।
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई ये टीम, Points Table में हुआ बदलाव
The post कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का नया सुल्तान? जानें ICC नॉकआउट में कैसा रहा दोनों देशों का रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment