CT 2025 Final: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच, यहां जान लीजिए पूरी जानकारी
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए हुंकार भर चुके हैं। दोनों टीमें 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। फाइनल का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। फैंस इस मुकाबले को घर पर बैठ कर देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि मुकाबले को कब-कैसे और कहां देख सकते हैं।
कब और कहां देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड फाइनल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस 2 बजे होगा। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। इसके अलावा मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। वह 4 मैच में 217 रन बना चुके हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी 4 मैच में 195 रन बना चुके हैं। शमी ने 4 मैच में 8 विकेट झटके हैं, जबकि चक्रवर्ती 2 मैच में 7 विकेट झटक चुके हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, काइल जेमीसन, विल ओ रुर्के, जैकब डफी।
भारतीय टीम का फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
The post CT 2025 Final: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच, यहां जान लीजिए पूरी जानकारी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment