IND vs NZ: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से नाराज हैं सुनील गावस्कर, फाइनल से पहले चैंपियन बनने का दिया गुरुमंत्र
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को खेला जाना है। दोनों टीमों ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया और यही वजह है कि भारत और न्यूजीलैंजड खिताबी मैच में आमने सामने हैं। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रोहित को खास सलाह भी दी है।
सुनील गावस्कर की खास सलाह
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित को अपनी बल्लेबाजी अप्रोच बदलने की जरूरत है। वह जिस तरह से टीम के लिए शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं इसमें वह बदलाव कर टीम को और भी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि अगर वह (रोहित शर्मा) 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत 180-200 के आसपास होगा। कल्पना करें कि अगर वे तब तक केवल कुछ विकेट खो देते हैं, तो वे क्या कर सकते हैं। वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते हैं। उसे भी इस पर कुछ विचार करने की जरूरत है। आक्रामक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए कहीं न कहीं थोड़ा विवेक होना चाहिए। अगर रोहित ऐसा करता है, तो वह खेल को विपक्ष से दूर ले जाता है। इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है।
गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित भारत के लिए 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया मैच में मजबूत स्तिथि में आ जाएगी। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि रोहित शुरुआत से ही आक्रामक अप्रोच के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह लंबा खेलने की बजाय टीम के लिए तेजी के साथ रन बनाने पर विश्वास कर रहे हैं।
The unmatched legacy of Rohit Sharma in men’s ICC tournaments 👏🇮🇳 pic.twitter.com/lPzS42FfbW
— ICC (@ICC) March 6, 2025
बड़ी पारी खेलने में विफल भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी बड़ी पारी निकली है। हिटमैन ने अब तक खेले गए 4 मैच में 41,20,15 और 28 रन बनाए हैं। हालांकि फाइनल में रोहित शर्मा से भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें हैं।
The post IND vs NZ: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से नाराज हैं सुनील गावस्कर, फाइनल से पहले चैंपियन बनने का दिया गुरुमंत्र appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment