Header Ads

रोहित शर्मा को मिल सकता है खास सम्मान, खराब फॉर्म के बीच हिटमैन का गूंजेगा नाम!

Rohit Sharma: रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल में भाग ले रहे हैं। हालांकि वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब तक खेले गए 4 मैचों में रोहित का बल्ला नहीं चला है। हालांकि खराब फॉर्म के बीच रोहित शर्मा को खास सम्मान मिलने वाला है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन रोहित को एक सौगात देने वाली है।

रोहित शर्मा को मिलेगा खास सम्मान

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन काउंसिल की बैठक में रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड बनाने के लिए चर्चा की गई है। ऐसे में जल्द ही अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड देखने को मिल सकता है।

रोहित फिलहाल आईपीएल में भाग ले रहे हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में उन्होंने खासा कमाल नहीं किया है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 0 रन बनाए। इसके बाद जीटी के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में रोहित ने 8 और केकेआर के खिलाफ हिटमैन के बल्ले से 13 रन निकले। आरसीबी के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में रोहित ने केवल 17 रनों की पारी खेली। हालांकि अब खराब फॉर्म के बीच रोहित को खास सम्मान मिलने की उम्मीद है।

भारत के दूसरे सफल कप्तान

रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा, एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 जीता। इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत का मान बढ़ाते हुए ट्रॉफी जिताई। जबकि भारत के लिए एमएस धोनी ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती है। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2007, वनडे विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 पर कब्जा जमाया था। ऐसे में हिटमैन फिलहाल भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक वर्मा को क्यों दिया गया रिटायर्ड आउट? हार्दिक पांड्या ने बताई पूरी सच्चाई

The post रोहित शर्मा को मिल सकता है खास सम्मान, खराब फॉर्म के बीच हिटमैन का गूंजेगा नाम! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.