एशिया कप 2025 में कैसी हो सकती है भारतीय टीम? इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
Asia Cup 2025: आईपीएल 2025 में इन दिनों भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सेलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, जबकि कई खिलाड़ी फ्लॉप भी साबित हुए हैं। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम की निगाहें एशिया कप पर भी होंगी। हालांकि मेगा इवेंट में भारतीय टीम नए कप्तान के साथ उतर सकती है। हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी-20 में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं।
अभिषेक शर्मा की खराब फॉर्म के बाद शुभमन गिल का रास्ता खुल सकता है। मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को मौका मिलने की उम्मीद है। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव मोर्चा संभाल सकते हैं। दोनों फिरकी गेंदबाज लगातार भारत के लिए और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
The post एशिया कप 2025 में कैसी हो सकती है भारतीय टीम? इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment