IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की चोट के कारण उन्हें बाहर करते हुए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया है। कार्स को इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद गंभीर हो गई।
पूरे सीजन से बाहर हुए कार्स
29 वर्षीय कार्स, जिन्हें SRH ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सात ओवर में 69 रन दिए थे। चोट के बढ़ने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
मुल्डर ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया था अच्छा प्रदर्शन
मुल्डर, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन मैचों में छह विकेट लिए थे, आईपीएल 2025 की नीलामी में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा। पिछले सीजन की रनर-अप टीम SRH अपना आईपीएल 2025 अभियान 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुरू करेगी।
The post IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment