पाक बल्लेबाज का ‘शर्मनाक’ काम, 3 गेंदों पर गिर गए चार विकेट; जमकर हो रही थू-थू
Saud Shakeel Timed Out: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बोर्ड अकसर ऐसी हरकतें करते रहते हैं, जो चर्चा की विषय बन जाती है। टीम के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील से अब कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी वजह से उनकी जमकर थू-थू हो रही है। दरअसल सऊद प्रेसिडेंट्स कप के दौरान अजीबोगरीब तरीके से टाइम आउट हो गए, जहां बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मैच के दौरान झपकी आने की वजह से क्रीज पर पहुंचने में देरी हो गई।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) और पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) के बीच मैच में शकील को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था। मैच के दूसरे दिन 29 साल के शकील दो गेंदों में दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर देर से आए। पीटीवी के कप्तान अमद बट ने तब उनके खिलाफ आउट की अपील कर दी। इसके साथ अंपायर ने चेक किया और पाया कि वो तीन मिनट के आवश्यक समय के भीतर गार्ड नहीं ले पाए थे।
Saud shakeel becomes 1st Pakistani player to be timed out after falling Asleep during match. pic.twitter.com/IeQrnUd6l2
— Inzimam⁵⁶Sajad (@I_Engr560) March 6, 2025
सऊद सकील के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
ऐसा होते ही सकील फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले सातवें और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा आखिरी बार भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था, जब श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यू को बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट के जरिए आउट दिया गया था।
The post पाक बल्लेबाज का ‘शर्मनाक’ काम, 3 गेंदों पर गिर गए चार विकेट; जमकर हो रही थू-थू appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment