इन 2 महान खिलाड़ियों के नाम पर खेली जाएगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज, बदलने वाला है ‘नाम’!
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज को पहले “पटौदी ट्रॉफी” के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला किया है। ईसीबी ने मार्च में पटौदी परिवार को एक पत्र लिखकर बताया था कि वे अब इस ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं।
सीरीज का बदलने वाला है नाम
अब इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को एक नया नाम दिया गया है “तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी”। यह नाम क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़़ जेम्स एंडरसन के सम्मान में रखा गया है। यह फैसला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा माना जा रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन किया और दुनियाभर में करोड़ों फैंस का दिल जीता। वे टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के बीच अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और अब भी खेल रहे हैं।
बीबीसी स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज अब “तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी” के नाम से जानी जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। ईसीबी इस ट्रॉफी के नए नाम की आधिकारिक घोषणा सीरीज शुरू होने से पहले करेगी।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (डरहम) – कप्तान, शोएब बशीर (समरसेट), जैकब बेथेल (वार्विकशायर), हैरी ब्रूक,(यॉर्कशायर), ब्राइडन कार्से (डरहम), सैम कुक (एसे), जैक क्रॉली (केंट), बेन डकेट,(नॉटिंघमशायर), जेमी ओवरटन (सरे), ओली पोप (सरे),जो रूट (यॉर्कशायर), जेमी स्मिथ (सरे), जोश टंग (नॉटिंघमशायर), क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)।
इंग्लैंड -बनाम भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – पांचवां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल
The post इन 2 महान खिलाड़ियों के नाम पर खेली जाएगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज, बदलने वाला है ‘नाम’! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment