Header Ads

बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर भड़के गौतम गंभीर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Gautam Gambhir: 3 जून को आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर अपने नाम किया। 18 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में आरसीबी ने अगले दिन यानी 4 जून को बेंगलुरु में फैंस के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। हालांकि अचानक भगदड़ मच गई और 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं कई लोग घायल भी हुए। अब इस मामले पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बेंगलुरु में हुए हादसे पर अपनी राय रखी है।

गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया सामने

6 जून को भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है। इससे एक दिन पहले यानी 5 जून को गौतम गंभीर और भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने बेंगलुरु में हुई घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मैं कभी भी इस बात पर यकीन नहीं करता था कि हमें रोड शो करने की जरूरत है। मैं 2007 में जीतने के बाद भी इसी राय पर था। लोगों की जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण है। मैं यह बात कहता रहूंगा। भविष्य में हमें और अधिक जागरूक होने की जरूरत है। इसे बंद दरवाजे के अंदर या स्टेडियम के अंदर करें। जो हुआ वह बहुत दुखद है। हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा। गंभीर के बयान से साफ है कि वह रोड शो जैसे कार्यक्रम के समर्थन में नहीं हैं।

जसप्रीत बुमराह पर भी बोले गंभीर

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी 5 मैच नहीं खेलेंगे। इस विषय पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह कौन से 3 टेस्ट खेलेंगे। बहुत कुछ नतीजों और सीरीज के आगे बढ़ने पर निर्भर करेगा। हमने पर्याप्त गेंदबाज चुने हैं। हमारे कई तेज गेंदबाज़ किसी भी स्थिति से हमें टेस्ट मैच जिताने के लिए बेहतरीन स्थिति में हैं। जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा कोई खिलाड़ी होता है, तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितने मैच खेलता है, यह हमारे लिए शानदार होता है।

The post बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर भड़के गौतम गंभीर, जमकर सुनाई खरी-खोटी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.