Header Ads

IND vs ENG: इंग्लैंड में Bumrah नहीं खेलेंगे सभी टेस्ट मैच? गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में दे डाला बड़ा हिंट

Bumrah Gambhir: आईपीएल का रोमांच अब खत्म हो चुका है। टी-20 क्रिकेट के धूम-धड़ाके के बाद अब बारी टेस्ट में धैर्य दिखाने की है। टीम इंडिया को इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। इंग्लिश सरजमीं पर भारतीय टीम नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में खेलेगी। इस दौरे पर टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की सुविधाएं नहीं मिलेंगी। यह दोनों ही दिग्गज प्लेयर टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। इंग्लैंड में टीम इंडिया की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर भी होगी। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने संकेत दे दिए हैं कि बुमराह इंग्लैंड में सभी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

बुमराह नहीं खेलेंगे सभी टेस्ट?

इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े सवालों के जवाब दिए। गंभीर से जब बुमराह के सभी टेस्ट मैचों में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि बुमराह कौन से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। यह सीरीज के नतीजों पर निर्भर करेगा।” गंभीर के बयान से यह बात साफ हो रही है कि बुमराह इंग्लैंड सीरीज में सभी टेस्ट मैचों में कम से कम खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने सभी टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था और शरीर पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालने की वजह से वह आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे। माना जा रहा कि शायद इसी कारण के चलते टीम मैनेजमेंट इस बार बुमराह को सभी टेस्ट मैच ना खिलाए।

बुमराह का रिकॉर्ड दमदार

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड की सरजमीं खूब रास आती है। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने 37 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह इंग्लिश धरती पर एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं। जस्सी अगर इसी रिकॉर्ड को इंग्लैंड के खिलाफ इस बार भी बरकरार रखने में सफल रहे, तो कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें काफी हद तक आसान हो जाएगी।

The post IND vs ENG: इंग्लैंड में Bumrah नहीं खेलेंगे सभी टेस्ट मैच? गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में दे डाला बड़ा हिंट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.