Header Ads

IPL 2025 में चमके ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया। कुछ ने बल्ले से रंग जमाया, तो कुछ प्लेयर्स गेंद से महफिल लूटने में सफल रहे। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इन प्लेयर्स को टीम इंडिया में कभी भी एंट्री मिल सकती है। पंजाब किंग्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन अपनी बैटिंग से काफी इम्प्रेस किया। प्रभसिमरन ने आईपीएल 2025 में खेले 17 मैचों में 549 रन ठोके।

केकेआर भले ही इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन वैभव अरोड़ा अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने में सफल रहे। 12 मैचों में वैभव ने कुल 17 विकेट झटके। आईपीएल 2024 के बाद इस सीजन भी पंजाब किंग्स की जर्सी में शशांक सिंह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में कामयाब रहे। 17 मैचों में शशांक ने 350 रन ठोके। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिग्वेश राठी की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला। दिग्वेश ने 13 मैचों में 14 विकेट झटके। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

The post IPL 2025 में चमके ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.