Header Ads

IND A vs ENG A: दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का होगा ‘असली’ टेस्ट, इंग्लैंड टीम में लौटा घातक गेंदबाज

India A vs England Lions 2nd Unofficial Test: इंग्लैंड लायंस और भारत ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच छह जून से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा था, जहां की पिच पर बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे थे। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर 1300 से ज्यादा रन बटोरे। मैच में भारत की ओर से करुण नायर का दोहरा शतक और ध्रुव जुरेल की दो पारियां आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं इंग्लैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। लेकिन अब नार्थम्प्टन में होने वाले दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होने वाली है।

ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि इस मैच के साथ इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की प्रतिस्पर्धी रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी हो रही है। उनके साथ जोश टंग भी होंगे, जिन्होंने जिम्बाब्वे पर इंग्लैंड की जीत में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। दोनों तेज गेंदबाज खुद नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। टीम में पहले से ही कई पेसर मौजूद हैं, लेकिन गस एटकिंसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की चोट के बाद वह खुद की भी दावेदारी देख रहे हैं।

शानदार है वोक्स का रिकॉर्ड

आर्चर की अंगूठे की चोट का मतलब है कि वह दूसरे टेस्ट से पहले उपलब्ध नहीं होंगे। दिलचस्प बात यह है कि वोक्स इंग्लैंड लायंस या इंग्लैंड ए के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लाल गेंद से उनके लिए वोक्स ने सिर्फ 14 मैचों में 22.32 की औसत से 40 विकेट लिए हैं।

दूसरे मैच में खेलेंगे केएल राहुल

दूसरे मैच में इंग्लैंड के साथ-साथ भारतीय टीम में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी खेलते नजर आएंगे, जिन्हें मैच में नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए नायर और जुरेल से टक्कर मिलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नायर नंबर तीन पर बैटिंग करने नजर आ सकते हैं। कैंटरबरी में स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद जुरेल भी मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपिंग की भूमिका के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं।

भारत ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के लिए इंग्लैंड लायंस टीम- जेम्स रीव (कप्तान और विकेटकीपर), फरहान अहमद, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, मैक्स होल्डन, बेन मैककिनी, एडी जैक, अजीत सिंह डेल, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए RCB का बड़ा ऐलान, पीड़ितों को मिलेंगे इतने लाख रुपये

The post IND A vs ENG A: दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का होगा ‘असली’ टेस्ट, इंग्लैंड टीम में लौटा घातक गेंदबाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.