Header Ads

IND vs ENG: राहुल नहीं, इंग्लैंड में 23 वर्षीय बल्लेबाज बने यशस्वी का ओपनिंग जोड़ीदार, पोंटिंग ने दी सलाह

Sai Sudharsan Ricky Ponting: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। रोहित और कोहली के रिटायरमेंट के बाद इस सीरीज में नए टेस्ट कप्तान गिल का टेस्ट होगा। बड़ा सवाल यह भी है कि रोहित-कोहली के जाने से बैटिंग ऑर्डर में आए खालीपन की भरपाई कौन करेगा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसे यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड में वह बतौर ओपनर देखना चाहते हैं। पोंटिंग ने केएल राहुल को नजरअंदाज किया है।

कौन बनेगा यशस्वी का जोड़ीदार?

रिकी पोंटिंग ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर साई सुदर्शन का नाम सुझाया है। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा इसलिए कहा है कि क्योंकि अगर वह यशस्वी जायसवाल के साथ जाते हैं और उनकी जोड़ीदार साई सुदर्शन होते हैं, तो नंबर तीन पर उन्हें एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी। इस स्थिति में केएल राहुल या फिर करुण नायर नंबर तीन पर खेल सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल नंबर चार की पोजिशन को संभाल सकते हैं। इस पोजीशन पर जब आप खुद को फिट कर लेते हैं, तो आप नंबर तीन पर वापस आ सकते हैं। मेरे हिसाब से सुदर्शन का भारतीय टीम में आने का यह सही समय है। विराट-रोहित के ना होने की वजह से भारतीय टीम में अब रिजेनरेशन होगा। हर टीम इस चीज से गुजरती है। मुझे लगता है कि सुदर्शन टीम इंडिया में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

सुदर्शन के लिए जोरदार रहा आईपीएल 2025

साई सुदर्शन का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार रहा। गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए सुदर्शन ने 15 मैचों में 54 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 759 रन ठोके। सुदर्शन इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक शतक और 6 अर्धशतक जमाए।

The post IND vs ENG: राहुल नहीं, इंग्लैंड में 23 वर्षीय बल्लेबाज बने यशस्वी का ओपनिंग जोड़ीदार, पोंटिंग ने दी सलाह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.