Header Ads

IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND A vs ENG Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला नॉर्थैम्पटन में शुरू हो गया है। इस मैच में इंग्लैंड लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारत ए की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। दूसरे मैच में भी इंडिया A की कमान अभिमन्यु ईश्वरन संभाल रहे हैं।

भारत ए की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे और खलील अहमद।

इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन

टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग और एडवर्ड जैक।

पहले टेस्ट मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 557 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड लॉयंस ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 587 रन बना डाले। इसके बाद भारत ए ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 241 रन बना लिए थे और मैच ड्रॉ हो गया था।

The post IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.