Header Ads

IND vs ENG: एक का दोहरा शतक, तो दूसरे ने ठोकी सेंचुरी, टेस्ट में मिल गया कोहली-रोहित का रिप्लेसमेंट!

IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के रिटायरमेंट लेने के साथ ही भारतीय खेमे में खलबली सी मच गई। हर किसी के मन में यह सवाल था कि बैटिंग ऑर्डर में कोहली-रोहित को रिप्लेस कौन करेगा? इस सवाल का जवाब शायद भारतीय टीम मैनेजमेंट को इंडिया-ए और इंग्लैंड-ए के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ही मिल गया है।

8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर ने इंग्लैंड में पहुंचने के साथ ही दोहरा शतक ठोका। करुण ने कोहली की जगह नंबर तीन की पोजीशन पर कब्जा जमाने की दावेदारी ठोक दी है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगने के बाद अब इंग्लैंड में भी डबल सेंचुरी जमाकर करुण खूब महफिल लूट रहे हैं। वहीं, रोहित की जगह लेने के लिए केएल राहुल पूरी तरह से तैयार लग रहे हैं। अनौपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड-ए के खिलाफ बतौर ओपनर मैदान पर उतरते ही राहुल ने शतक ठोक डाला है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

The post IND vs ENG: एक का दोहरा शतक, तो दूसरे ने ठोकी सेंचुरी, टेस्ट में मिल गया कोहली-रोहित का रिप्लेसमेंट! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.