Header Ads

‘लोग विराट कोहली को कभी नहीं भूलेंगे’, वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने की RCB पर 100 करोड़ का मुकदमा करने की मांग

Chinnaswamy Stadium Stampede: रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। हालांकि ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में हुए विजय जश्न के दौरान 11 परिवारों में मातम मच गया और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता मदन लाल ने प्रशासन और अधिकारियों पर निशाना साधा और मृतकों के परिवारों से आरसीबी और राज्य सरकार पर 100 करोड़ रुपये के हर्जाने का मुकदमा करने की बात कही है।

3 जून को अहमदाबाद में आरसीबी की पहली आईपीएल खिताबी जीत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया। हालांकि सुरक्षा चिंताओं की वजह से एक नियोजित परेड रद्द कर दी गई थी। लेकिन फिर भी विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार सहित अपने हीरो को देखने के लिए हजारों लोग स्टेडियम के बाहर जमा हुए। हालांकि 2 से 3 लाख के बीच की भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। गेट नंबर 3 पर बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।

लोग विराट को कभी नहीं भूलेंगे- मदन लाल

इस घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने ‘आईएएनएस’ से कहा, ‘लोग इस घटना या विराट कोहली को कभी नहीं भूलेंगे। जब लोग बाहर मर रहे थे, तब अंदर जश्न मनाया जा रहा था। यह वाकई चौंकाने वाला और निराशाजनक है। मृतकों के परिवारों को इस दुखद दुर्घटना के लिए आरसीबी और राज्य सरकार पर 100 करोड़ रुपये का मुकदमा करने पर विचार करना चाहिए। बीसीसीआई भी जिम्मेदारी से बच रहा है।’

CM ने की 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

इस घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह एक बड़ी त्रासदी थी। भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है। ग्यारह लोगों की जान चली गई है और 33 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मैंने अस्पताल का दौरा किया। ऐसी घटना कभी नहीं होनी चाहिए थी और सरकार इस पर गहरा खेद व्यक्त करती है। मृतकों में से ज्यादातर युवा हैं। सरकार जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देगी।’

यह भी पढ़ें: ‘BCCI को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता…’, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ पर अरुण धूमल ने क्या कहा?

The post ‘लोग विराट कोहली को कभी नहीं भूलेंगे’, वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने की RCB पर 100 करोड़ का मुकदमा करने की मांग appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.