Header Ads

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की तैयारी, स्मिथ-स्टार्क ने बढ़ाई साउथ अफ्रीका की टेंशन!

AUS vs SA WTC FINAL: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट फैंस की निगाहें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल मुकाबले पर हैं। 11 जून से शुरू होने वाले इस मैच में जीत के साथ प्रोटियाज टीम लंबे समय से आईसीसी खिताब ना जीतने का वनवास खत्म करना चाहेगी। दूसरी ओर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी इस मैच के लिए कमर कस ली है। टीम ने साउथ अफ्रीका से भिड़ने से पहले इंग्लैंड के बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के साथ तैयारी शुरू कर दी है।

इस प्रैक्टिस सेशन में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने काफी प्रभाव डाला। टीम के बाकी खिलाड़ी यात्रा की वजह से काफी थके नजर आए, लेकिन स्टीव ने यहां अपने इरादे जता दिए हैं, साथ ही प्रोटियाज टीम को भी चेतावनी दे दी है। प्रैक्टिस सेशन में उनके अलावा स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी काफी घातक नजर आए।

WTC फाइनल से पहले स्मिथ ने दिखाया दम

जब भी बात इंग्लैंड में खेलने की आती है, तो स्मिथ हमेशा ही सहज दिखाई देते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही नजारा दिखा। मार्नस लाबुशेन, सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास के साथ नेट पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए 34 साल के खिलाड़ी ने लय हासिल कर ली है।

इंग्लैंड आकर उत्साहित हूं- स्मिथ

स्मिथ ने प्रैक्टिस सेशन के बाद आईसीसी डिजिटल से कहा, ‘मैं एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यूनाइटेड किंगडम में वापस आकर उत्साहित हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। आज मौसम थोड़ा ताजा है और थोड़ी हवा भी चल रही है, लेकिन अपनी तैयारी शुरू करना और थोड़ी लय हासिल करना अच्छा है। मैंने काफी गेंदें खेली हैं और अब हम लॉर्ड्स का इंतजार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक प्रैक्टिस की, जिसमें स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और रिजर्व पेसर ब्रेंडन डोगेट ने अपना दम दिखाया। जोश हेजलवुड और जोश इंगलिस अभी तक कैंप में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन टीम का पूरा ध्यान कॉम्बिनेशन तैयार करने पर है। दूसरे ओपनर के स्थान पर अभी भी सवालिया निशान मंडरा रहे हैं, सैम कोंस्टास या लाबुशेन के ऑप्शन हैं।

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में मची भगदड़ पर फूटा भारतीय दिग्गज का गुस्सा, RCB को ही ठहराया दर्दनाक हादसे के लिए जिम्मेदार

The post WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की तैयारी, स्मिथ-स्टार्क ने बढ़ाई साउथ अफ्रीका की टेंशन! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.