Header Ads

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली गुड न्यूज, टीम में खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

IPL 2024 CSK Good News: आईपीएल 2024 के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने वाली सीएसके को अगले दिन एक बड़ी गुड न्यूज मिली है। टीम को पिछले सीजन चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एक धाकड़ खिलाड़ी की चोट से सही होने के बाद टीम में एंट्री होने वाली है। जी हां चेन्नई के स्टार श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीसा पाथिराना अब फिट हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शनिवार शाम वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने पाथिराना का वीडियो शेयर किया और लिखा यह आगमन है (its entrance)।


गौरतलब है कि पाथिराना पहले मैच तक टीम के साथ नहीं जुड़े थे। लेकिन अब उनके टीम के साथ जुड़ने की जानकारी सामने आ गई है। यानी अब चेन्नई अपने दूसरे मुकाबले में और मजबूत गेंदबाजी के साथ नजर आ सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना अगला मुकाबला 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।



It's just an entrance!
The entrance – 🤯🥶 #Dencoming #WhistlePodu pic.twitter.com/DYliyvMHU0


— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2024





2023 में दिखाया जलवा




मथीसा पाथिराना सबसे पहले अपने एक्शन के लिए मशहूर हुए। उनका एक्शन दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह स्लिंगिंग है। वहीं 12 मैचों में पिछले सीजन 19 विकेट लेकर पाथिराना ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान निभाया।


सीएसके का शेड्यूल





* 22 मार्च- आरसीबी को 6 विकेट से हराया

* 26 मार्च- बनाम गुजरात टाइटंस

* 31 मार्च- बनाम दिल्ली कैपिटल्स

* 5 अप्रैल- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद






सीएसके का पूरा स्क्वाड




रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर , महेश थीक्षाना, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, अजय मंडल, निशांत संधु, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली, डेवोन कॉन्वे, मथीशा पाथिराना।


यह भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब किंग्स ने किया विजयी आगाज, ऋषभ पंत की गलती दिल्ली पर पड़ी भारी


यह भी पढ़ें- KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में कहर बनकर टूटे RRR, हैदराबाद को दिया 209 रन का टारगेट





The post IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली गुड न्यूज, टीम में खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T4XJr5

No comments

Powered by Blogger.